उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में आतंकियों ने बुधवार देर शाम भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शेख वसीम उर्फ वसीम बारी, उनके पिता व भाई को गोलियों से भून कर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए। पुलिस ने भाजपा नेता की सुरक्षा में लगाए गए आठ सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है। हमले के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी उनके साथ नहीं था। फिलहाल, किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी।