राजीव शर्मा। सांसद आजम खां अपनी पत्नी, बेटे सहित सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। जो मिलने आ रहा है। कितने लोगों से मुलाकात और कितने देर चली, इस पर ऑनलाइन दृष्टि रखी जा रही है। सांसद आजम खां से जेल में मुलाकात को लेकर शुक्रवार सुबह से दोपहर बाद जमावड़ा लग जाता है। जेल के बाहर भीड़-भाड़ देख कारागार विभाग के आला अफसरों के तेवर बेहद सख्त दिखते हैं।
सपरिवार आजम खां जब से सीतापुर जेल आए हैं, तब से जेल महकमा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरी जेल पर कड़ी नजर रखे है। आजम खां से सुबह सपा प्रदेश अध्यक्ष उत्तम नरेश के अलावा कई पूर्व विधायकों, विधायकों ने मुलाकात की। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। जेल के बाहर जमावड़ा देख डीजी जेल ने नाराजगी जताई है।