विशेष सूत्र।
अमेरिका में COVID-19 से 11 भारतीय पुरुष के मौत की खबर है। इसके अलावा यूपी और उत्तराखंड के रहने वाले 16 और भारतीयों की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। इस घातक वायरस की चपेट में आने से अब तक यहां 14, 100 से अधिक लोगों के मौत की खबर है। अमेरिका में चार लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं।
यह दस न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी क्षेत्र के हैं। पीड़ितों में से चार न्यूयॉर्क शहर में टैक्सी चालक बताए जा रहे हैं ।
न्यूयॉर्क सिटी यहां COVID -19 का उपकेंद्र माना जा रहा है यहां अब तक 6,000 से अधिक मौतें और संक्रमण के 1,38,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। न्यू जर्सी में 1,500 मृत्यु और लगभग 48,000 मामले संक्रमण के हैं।