अलीगढ़ के लिए राहत भरी अच्छी खबर है, अलीगढ़ में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है।
अफवाहों पर ध्यान न दें, जनहित में कृपया भ्रम न फैलाएं, कोरोना से लड़ाई में प्रशासन का साथ दें – सीडीओ।
अलीगढ़ की जनता को स्पष्ठ रूप से यह बताना है कि *अलीगढ़ में अभी तक कोरोना का कोई सकारात्मक मामला सामने नहीं आया है। होम क्वारंटाइन के स्टिकर उन सभी व्यक्तियों के घरों के सामने चिपकाए जा रहे हैं, जो विगत दिनों में विदेश यात्रा करके लौटे हैं या देश के उन शहरों से आये हैं कोरोना के पॉजिटिव केस हैं या वो लोग संदिग्ध व्यक्तियों के संपर्क में रहे हैं।* जो लोग विदेशों से आये हैं उन सभी की रिपोर्ट नकारत्मक आई है। यह जानकारी जनपद के सीडीओ श्री अनुनय झा ने उस समय दी है जब अराजक तत्वों के द्वारा गलत खबर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है।
सीडीओ श्री झा ने कहा है कि यह *संवेदनशील समय है और मैं, जिला प्रशासन अलीगढ़ की ओर से आपसे अनुरोध करता हूं कि आप ऐसी फर्जी खबरों पर ध्यान न दें। इसके अलावा, कृपया ध्यान रखें कि किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी फर्जी खबरों को रोकने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निश्चिंत रहें हम जिले को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसमें आपके सहयोग के लिए सभी से आग्रह है।