देश में 24 घण्टे के अंदर 32 ने गंवाई जान
राजीव शर्मा। लॉकडाउन के समय का अंतिम समय निकट आने के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घण्टे में 773 पोजिटिव केस सामने आए हैं और 24 घण्टे में 32 लोगों की मौत हो गई। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 5194 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 149 हो चुका है। यह रिपोर्ट स्वास्थ विभाग की है।
इससे पहले छह अप्रैल को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 700 पार गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को जानकारी दी जागरुक करने तथा चिकित्सा उपायों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
इसके अलावा गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव ने बताया कि निर्माण कार्यों से जुड़े पंजीकृत मजदूरों के लिए 1000 से 6000 रुपये तक नकद राशि दिए जाने की घोषणा की गई है। अभी तक 2 करोड़ निर्माण श्रमिकों को 3000 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की कोई कमी नहीं
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सुनिश्चित किया कि न सिर्फ अभी बल्कि भविष्य में इस दवा की कोई कमी नहीं आने वाली है।