राजीव शर्मा। पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना के 900 से अधिक पॉजिटिव केस दर्ज किये जा चुके हैं। वहां पर भी अब रेल सर्विस को बंद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने लॉक डाउन से इंकार किया था। परंतु वहां की राज्य सरकारो ने लॉक डाउन कर दिया।
पाकिस्तान सरकार ने रेल सर्विस को बंद कर दिया और पड़ोसी मुल्क ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेन पर रोक लगा दी ।पाकिस्तान में कोरोना के 903 केस पॉजिटिव मिले जिनमें 6 की मौत हो गई है। सबसे अधिक मामले सिंध प्रांत से हैं। यहां पर 394 केस सामने आए हैं। इसके अलावा पंजाब, इस्लामाबाद और बलूचिस्तान में भी केस मिले हैं।