राजीव शर्मा। शहर से अधिक जागरूकता गांवों में नजर आई। उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव मलकपुर और गांगनोली एक अनुकरणीय मिसाल बन गए हैं। दोनों गांव वालों ने रजामंदी से अपने अपने गांव को सील कर दिया है। इन दोनों गांवो में बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की कोई अनुमति नहीं है। साथ ही फोन और मुनादी से लोगों को लड़ने की सीख दी जा रही है।
मलकपुर और गांगनौली गांव में रजामंदी से पूरे गांवों को सील कर दिया है। 14 अप्रैल तक गांव में किसी भी बाहरी को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए गांवों को सेनिटाइज भी किया है। प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन की घोषणा की है वे उसका पूर्ण पालन करेंगे । और इसी के चलते गांव में आने वाले हर रास्तो को सील कर दिया गया है। गांव के सभी ओर पहरा भी दिया जा रहा है। ताकि कोई बाहरी गांव में ना आने पाए।