सरकार अब चीन के बीच तनातनी को लेकर सतर्क हो गई है। संचार विभाग ने जम्मू-कश्मीर से लेकर लद्दाख तक के दूरस्थ गांव में संचार सुविधा बहाल करनी शुरू कर दी है। चीन पर नजर रखने पर कोई भूल नहीं हो, इसलिए लद्दाख क्षेत्र के गलवान वैली समेत 134 इलाकों में डिजिटल सैटेलाइट फोन टर्मिनल लगेंगे।
संचार विभाग ने ऐसे 354 गांवों को चिन्हित किया है जहां अब तक किसी प्रकार के फोन की सुविधा नहीं है। इनम4 144 गांव जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हैं। इस परियोजना के पूरा होते ही लद्दाख एवं जम्मू-कश्मीर के 100 फीसद गांवों में टेलीफोन सुविधा शुरू हो जाएगी।