राजीव शर्मा। दिल्ली हिसा के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने अलीगढ़ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च समीक्षा जारी कर दी है। अलीगढ़ प्रशासन ने अराजकता फैलाने वालों को रासुका में पाबंद करने के निर्देश सभी थानों को जारी कर दिए हैं। शासन में बैठे अधिकारियों ने पल पल की रिपोर्ट जिला प्रशासन और पुलिस से पूछा है।
उधर जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और इलाका पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह अराजकता और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे। संवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस बल तैनात करें। जिलों में खुफिया विभाग की रिपोर्ट ली जा रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर भी कार्यवाही की जा सकती है।