राजीव शर्मा। अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले पाकिस्तान को भारतीय सेना ने उसकी एक और बार औकात दिखाई। नियंत्रण रेखा पर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच जवान मौत के घाट उतार दिए। पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेड मुख्यालय को भी भारी नुकसान पहुंचाया। उसका एक लांचिंग पैड भी तबाह कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भी शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।