राजीव शर्मा। फरवरी 2019 मे पुलवामा में हुए सीआरपीएफ जवानों पर हमला आरोपी को कोर्ट ने जमानत दे दी है। जमानत की वजह एनआई ए की ओर से चार्जशीट में देरी बताई जा रही है। फरवरी 2019 में सीआरपीएफ की बटालियन पुलवामा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक आतंकवादी ने जवानों की गाड़ी पर जबरदस्त हमला कर दिया। हमले में 40 जवान शहीद हो गए। इसकी जांच एनआईए को सौंपी गई। जांच में युसफ को मुख्य आरोपी बनाया गया। यूसुफ ने जमानत की अर्जी दी थी। दिल्ली के पटियाला हाउस एनआईए कोर्ट में गुरुवार को इसे लेकर सुनवाई हुई। इसमें आरोपी के वकील ने कोर्ट में कहा कि युसफ को हिरासत में लिए 180 दिन हो गए हैं। जबकि अब तक एनआईए की ओर से चार्जशीट नहीं की गई।