राजीव शर्मा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना बचाव के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। एपिडेमिक एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग को कुछ अधिकार दिए गए हैं। इसका शासनादेश जल्द जारी किया जाएगा। स्कूलों खोलने या छुट्टी की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर 20 मार्च को फिर समीक्षा बैठक होगी। अभी कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को लोकभवन में नोवल कोरोना वायरस नियंत्रण की गतिविधियों की समीक्षा बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि सिनेमा व मल्टीप्लेक्स की बंदी का निर्णय उनके ऊपर छोड़ दिया गया है। उन्हें भी सफाई व आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।