भविष्यवाणियों में सुर्खियों में रहे मशहूर एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला का निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे और कोरोना वायरस से जूझ रहे थे। उनके फेंफड़ों में संक्रमण हुआ था और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी।
उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, मोरारजी देसाई और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जीत की भविष्यवाणी की थी। यही नहीं, राजीव गांधी हत्याकांड को लेकर भी उन्होंने भविष्यवाणी की थी।गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने जताया शोक
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनके निधन पर ट्वीट कर दुख जताया। मशहूर एस्ट्रोलॉजर श्री बेजान दारूवाला के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं। ओम शांति।