प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना और लॉकडाउन में चर्चा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को इस महीने की आखिर तक बढ़ाने की अपील की है। नीतीश ने कहा है कि इससे बिहार में आ रहे लोगों को संभालने में सहूलियत होगी। सलाह दी है कि फिलहाल ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया जाए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के संबंध में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उससे हमलोग सहमत हैं।लेकिन हमलोगों का सुझाव है कि लॉकडाउन को इस माह के अंत तक रखा जाय ताकि बिहार में जितने लोग आ रहे हैं, उन्हें संभालने में सहूलियत हो। बाहर से आने वाले लोगों में संदिग्ध संक्रमितों की पहचान हो सके और दूसरे लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।