मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में अफसरों को दिये निर्देश
राजीव शर्मा। लॉक डाउन 15 अप्रैल से पहले खुलता है तो इसके लिए कार्ययोजना शीघ्र तैयार करें। स्कूल, कॉलेज, अलग-अलग तरह के बाजार और मॉल कब और कैसे खुलेंगे इसकी कार्ययोजना तैयार करें।
यह निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर अफसरों को बैठक में दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जरूरतमंद तक समय से भोजन पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद लें। संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से समन्वय कर आंगनबाड़ी का पौष्टिक आहार भी घर-घर तक पहुंचाएं।
हर स्तर पर तैयारी करनी होगी। वह हालात और भविष्य है। जिले में कम्युनिटी किचन चलाएं। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं सहित अन्य जो लोग भी मदद देना चाहें उनकी मदद लें। हर कोई भोजन बांटने न निकले इसके लिए कुछ कलेक्शन सेंटर बनाएं। वहां भोजन एकत्र हो और बंटने के लिए जाएं। इसके लिए एनएसएस, एनसीसी, स्काउट्स और युवक मंगल दल में से वालंटियर तैयार करें। इनको कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और संक्रमण के दौरान क्या करना है, इस बाबत प्रशिक्षण दें।