स्कूलों को खोलने का निर्णय 15 जुलाई के बाद लिया जाएगा। अभी केंद्र सरकार कोई जल्द बाजी करने के मूड में नहीं है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से इस मुद्दे पर सोमवार को बुलाई गई बैठक में ज्यादातर राज्यों ने स्कूलों के खोलने की योजना को अगले दो महीने तक और स्थगित रखने का सुझाव दिया है। सत्तर फीसद स्कूल को क्वारेंटीन सेंटर बनाने का मामला भी सामने आया। इनमें दौ सौ केंद्रीय विद्यालय भी शामिल हैं। मंत्रालय ने संकेत दिए है कि स्कूलों के खोलने को लेकर कोई भी फैसला 15 जुलाई के बाद ही लिया जाएगा।
मंत्रालय ने इस दौरान केंद्र की ओर से ऑनलाइन शिक्षा को लेकर उठाए जाने वाले कदमों से अवगत कराया। साथ ही बताया कि वह जल्द ही पहली से बारहवीं तक के बच्चों के लिए अलग से एक चैनल शुरू करने जा रहे है। इसकी तैयारी में एनसीईआरटी जुटा हुआ है।