सरकार ने टैक्सपेयर्स को सिर्फ मरहम लगाने का काम किया है। के सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतिम तारीख को बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दी है। वहीं, वित्त वर्ष 2018-19 के लिए रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है।
इसके अलावा सरकार ने पैन-आधार लिंक करने की तारीख को भी बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दिया गया है। आयकर विभाग ने इसके साथ ही छोटे और मझौले करदाता जिनकी सेल्फ एसेसमेंट टैक्स की देनदारी 1 लाख रुपए से कम है उनके लिए टैक्स पेमेंट की तारीख को 30 नवंबर 2020 कर दी गई है।